हम जब भी बैंक में सेविंग अकाउंट या फिर म्युचुअल फंड या कोई पॉलिसी आदि लेते हैं तो उन सभी में हमें एक ऑप्शन देखने को मिलता है वह है Nominee का क्या आपने कभी गौर किया है कि आखिर Nominee बनाना इतना जरूरी क्यों है आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे Nominee से जुड़े कुछ बेहद और रोचक तथ्यों के बारे में
यह इसलिए भी जानना बेहद जरूरी है क्योंकि सभी कर्मचारियों के लिए EPFO यानी कि Employees' Provident Fund Organization की ओर से EPF Nominee को बनाना अनिवार्य रूप से जिनका EPF कटता है उन सभी कर्मचारियों के लिए लागू कर दिया है
तो चलिए अब Nominee के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें हम जान जान लेते हैं आपको बता दे Nominee सिर्फ पैसे या संपत्ति का केयरटेकर यानी देखभाल करने वाला होता. वह आपके पैसों का हकदार नहीं होता. Nominee को आपके बाद आपके लीगल वारिस को पैसे सौंपना जरूरी होता है. आप चाहें तो एक ही व्यक्ति को Nominee या लीगल वारिस बना सकते हैं
संपत्ति के मालिक की मृत्यु के बाद Nominee नॉमिनी का असली रोल होता है. नॉमिनी न होने की स्थिति में पैसे मिलना मुश्किल होता है. Nominee नॉमिनी न होने पर पैसे लंबे समय तक अटके रह सकते हैं. उन्हें हासिल करने में कानूनी दांवपेच में लंबा समय निकल जाता है. लेकिन Nominee नॉमिनी के रहने पर प्रक्रिया आसान हो जाती है.
आप सभी को बता दें कि अगर नौकरी के दौरान कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है उस दौरान आपने जिनको EPF में Nominee बनाया है उनको EDLI की ओर से 7 लाख तक बीमा कवर किया जाता है अगर कर्मचारी की मृत्यु होती है उस दौरान यह राशि आपने जिनको Nominee बनाया है उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी
तो आप समझ ही गए होंगे कि EPF में Nominee बनाना इतना जरूरी क्यों है अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आए तो उसको शेयर कीजिए जिससे सभी कर्मचारियों की नॉमिनी को लेकर मन में सवाल है इसका जवाब मिल सके
Nice
thank you
2 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएंthank you
हटाएं