Do we get double PF after leaving job, PF double payment, How to calculate PF amount after resignation ,How is PF total calculated?

How to calculate PF amount after resignation

How to calculate PF amount after resignation

क्या पीएफ का पैसा डबल मिलता है (Do we get double PF after leaving job)


EPF  ( Employees' Provident Fund ) को लेकर हर एक कर्मचारी के मन में एक बार यह सवाल जरूर आता है | कि उसकी सैलरी से जो EPF की राशि काटी गई है | क्या बाह राशि उसको नौकरी छोड़ने के बाद दुगना होकर मिलेगी | तो दोस्तों इसी सवाल का जवाब आज आप हमारे आर्टिकल के जरिए जानेंगे और हां अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो आप अपने दोस्तों के साथ हमारे इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूले , तो आइए जानते हैं |  एक कर्मचारी को EPF की राशि का दुगना मिलता है या नहीं

पीएफ की राशि का पैसा डबल मिलता है

जी हां दोस्तों आप सभी को बता दूं कि EPF का पैसा दोगुना मिलता है | लेकिन कुछ लोग भ्रम में पड़ जाते हैं | क्योंकि जब भी वह s.m.s. से अपने EPF Balance का बैलेंस चेक करते हैं तो ईपीएफओ की ओर से जो मैसेज भेजा जाता है उसमें सिर्फ EMPLOYEE और EMPLOYER SHARE की राशि का जोड़  TOTAL होता है | लेकिन जब कोई कर्मचारी पीएफ का पूरा पैसा विड्रोल करता है उस समय  डबल केवल एंप्लॉय SHARE  का ही मिलता है | इसको समझने के लिए सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि आपकी सैलरी से DA और बेसिक राशि का 12%  ( EPF Account) यानी आपके EPF खाते में जमा होता है | इस जमा राशि EMPLOYEE SHARE की दोगुनी राशि आपको पीएफ फाइनल सेटेलमेंट करते वक्त मिलती है ना कि उस मैसेज का जो आपको ईपीएफओ की ओर से मिलता है | इसको अच्छे से समझने के लिए नीचे दी गई इमेज को एक बार गौर से देखें


EPF Account

How to calculate PF amount after resignation ,इस तरीके से करें अपने पीएफ की राशि का कैलकुलेशन

आप सभी को बता दूं कि आपका जो EPF जमा होता है वह 3 भाग में जमा किया जाता है| सबसे पहला भाग EMPLOYEE का होता है जिसे हम (EMPLOYEE SHARE ) शेयर कहते हैं | यह हमारी सैलरी का 12% होता है | दूसरा भाग कंपनी का होता है जिसे हम एंपलॉयर शेयर ( Employer share ) के नाम से जानते हैं | यह 3.5% के आसपास रहता है | तीसरा भाग जिसे हम पेंशन फंड के नाम से जानते हैं 8.55% के आसपास रहता है ,जब आप अपनी नौकरी से रिजाइन कर देते हैं या आपको नौकरी से हटा दिया जाता है /उसके बाद जब आप अपने पीएफ का फाइनल सेटलमेंट के लिए अप्लाई करते हैं | इन तीनों का जितना टोटल बनता है उतना पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है / जोकि एंपलॉयर शेयर का जस्ट डबल होता है | 

आशा करता हूं आप समझ गए कि EPF का पैसा डबल कैसे मिलता है 
मन में EPF  से संबंधित कोई समस्या या परेशानी या सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें हम आपके सारे सवालों का जवाब देंगे