Patna esic Hospital Address/Phone Number/Email





ESIC HOSPITAL IN PATNA ADDRESS - Kateshar, Bihta, Patna - 801103 - Bihar

NAME OF MEDICAL SUPERINTENDENT -Dr. Nishar Akhtar

ESIC HOSPITAL BELTOLA EMAIL ID - ms-bihta.bh@esic.nic.in

PATNA BIHAR ESIC MODEL HOSPITAL CONTACT NUMBER - 40612001 , 0612-2555780, 9433076186, 9334853125

ESIC MODEL HOSPITAL & OFFICE HELPLINE NUMBER -14434, Help Desk -1800-11-2526, Medical Helpline -1800-11-3839

किस किस परिस्थिति में एक कर्मचारी को मिलता है ESIC लाभ

1.जो श्रमिक / Employee ,कर्मचारी राज्य बीमा (ESIC) के सदस्य हैं वे अपने और अपने परिवार के सदस्य का इलाज भी esic के माध्यम से करा सकते हैं | इसमें परिवार के सदस्यों का इलाज भी मुफ्त होता है | बीमित व्यक्ति को भी अपने इलाज के दौरान ली गयी छुट्टी का 90 दिन तक का भुगतान भी दिया जाता है |

2. मातृत्व अवकाश में भी महिला श्रमिक / कर्मचारी गर्भावस्था के दौरान 26 हफ्तों का भुगतान ESIC के द्वारा महिला कर्मचारी को दिया जाता है | इसी प्रकार गर्भपात की स्थिति में भी महिला कर्मचारी को  6 हफ्तों का औसत वेतन का भुगतान ESIC के द्वारा किया जाता है | 

3. विकलांगता की स्थिति में भी कर्मचारी को पेंशन की सुविधा प्रदान की जाती है | यदि बीमित व्यक्ति अस्थायी रूप से विकलांग हो जाता है तो उस स्थिति में दैनिक मजदूरी का 90% का भुगतान किया जाता है | 

4. इसके अलावा आश्रितों को पेंशन, बेरोजगार भत्ता, रिटायरमेंट के बाद मुफ्त इलाज की सुविधा भी प्रदान की जाती है | इलाज के दौरान बीमित व्यक्ति की मौत हो जाती है तो अंत्येष्टि खर्चे के तौर पर उसके परिवार के सदस्यों को 15 हज़ार रूपए भी दिए जाते हैं |

5. देश में करीब 150 बीमा अस्पताल हैं | तो बीमित व्यक्ति अपने सुविधा अनुसार किसी भी बीमा अस्पताल में अपना और अपने परिवार का इलाज करवा सकते हैं |

ESIC HOSPITAL IN PATNA

ईएसआईसी बिहटा को प्राइम लोकेशन पर स्थापित किया गया था। यह सहकारी डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ स्वच्छ और स्वच्छ है।

ईएसआईसी अस्पताल बिहटा बेहतरीन बुनियादी ढांचे के साथ बहुत अच्छी तरह से सुविधा प्रदान करता है



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ