कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के खाते पर लगतार नजर बनाए रखना जरूरी है. इससे आपको पता रहा है कि आपके EPF खाते में कितना पैसा जमा हो चुका है या फिर आपको अपने जमा फंड पर कितना ब्याज मिला है. यह सारी जानकारी आप EPF पासबुक (EPF e-Statement) से भी हासिल कर सकते हैं.

EPF PASSBOOK DOWNLOAD CLICK NOW